लेखनी प्रतियोगिता -18-Nov-2021#अन्दाज़
इस जहां में लोगों के पास विभिन्न तरह की प्रतिभाएं और कौशल मौजूद हैं, जिनके द्वारा वे अपना नाम और पैसा कमाते हैं । कोई अपने खेल, संगीत, अदाकरी, तकनीकी ज्ञान, योग, राजनीति या लिखने और बोलने के अंदाज़ से ही अपनी ऐसी पहचान बना लेते हैं कि करोड़ों लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। मुल्ला नसरुद्दीन के किस्से विश्व भर में प्रसिद्ध हैं।
विगत कुछ वर्षों से कॉमेडी सर्कस के विनर कपिल शर्मा ने कॉमेडी के क्षेत्र में अपना एक नया मुकाम हासिल किया है तथा ऐसा माइलस्टोन स्थापित किया है जो वर्षों तक लोगों के दिलो-दिमाग में छाया रहेगा।
कपिल शर्मा एक स्टैंडिंग कॉमेडियन है जिन्होंने अपनी कॉमेडी के अंदाज से आजकल सोनी टीवी पर आ रहे द कपिल शर्मा शो ने हाल ही में अपने 100 एपिसोड पूरे किए हैं तथा बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस शो में मेहमान बन कर आते हैं।
कपिल शर्मा अपने अंदाज में लोगों को इस तरह खुद बनाता है कि कोई भी उसकी बात का बुरा नहीं मानता है और उसकी हंसी में शामिल हो जाता है। कपिल शर्मा ने आज के तनावग्रस्त इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी को समझा तथा अपनी प्रतिभा से सब का चाहेता कलाकार बन बैठा।
यूं तो बॉलीवुड के महान हास्य कलाकार महमूद, मुकरी, असरानी, कादर ख़ान, जावेद जाफ़री, रामपाल यादव, जगदीप, जॉनी लीवर, परेश रावल तथा केस्टो मुखर्जी ने अपने अपने अंदाज में हंसी अभिनय किया है, लेकिन राजू श्रीवास्तव तथा कवि सुरेंद्र शर्मा की हास्य कविताओं ने की करोड़ों दिलों को जीता है।
कॉमेडी में सारा खेल समय आधारित पंच का है कि सही समय पर कही बात निश्चित रूप से हास्य पैदा करती है इसी तरह निश्छल प्रेम का अंदाज भी सबको भाता है। इस क्षेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी, ब्रह्मा कुमारीज की सिस्टर शिवानी तथा कुछ विशिष्ट पब्लिक स्पीकर्स अपने बोलने का अंदाज से श्रोताओं को बेहद प्रभावित करते हैं।
🎶✍️🤣🎙️🎤
Chirag chirag
09-Dec-2021 05:21 PM
True
Reply
आर्या मिश्रा
05-Dec-2021 02:12 AM
Nice
Reply
Priyanka Rani
01-Dec-2021 11:07 PM
Nice
Reply